ठोकरें ही चलना सिखाती हैं
Popular posts from this blog
स्वतंत्रता
अच्छे लोगो ! राजनीति में आइये
' राजनीति गंदी चीज है', गंदे लोगों द्वारा अच्छे लोगों को राजनीति में आने से रोकने के लिए प्रचारित किया गया यह संदेश अच्छे लोगों द्वारा भी जाने अनजाने आगे बढ़ाया जा रहा है । गंदे लोगों की इस साजिश को बेनकाब करना होगा। समाज व देश को गंदे लोगों की इस साजिश का शिकार हो ते रहने से बचाना है । अब और नहीं । समाज व देश का ठेका इन्ही गंदे लोगों के पास रहे, अब यह नहीं चलेगा । अच्छे लोगों को राजनीति में आना होगा । मैं अच्छे लोगों को पुकारता हूँ । आइये, राजनीति में आइये । इस चुनौटीपूर्ण कार्य को हाथ में लेकर यह सिद्ध करके दिखाइए कि गंदे लोगों द्वारा इस समाज व देश का जितना नुकसान किया गया है, उससे कहीं ज्यादा फायदा अच्छे लोगों द्वारा प्रयास करके पहुँचाया जा सकता है । - अर्पित अनाम
Comments
Post a Comment