दामिनी इस नपुंसक व्यवस्था के कफ़न में आखिरी कील साबित हो !
Posts
Showing posts from 2012
क्या लोक संसद ही व्यवस्था परिवर्तन है ? -- बजरंग मुनि
- Get link
- X
- Other Apps
क्या लोक संसद ही व्यवस्था परिवर्तन है ? ------ बजरंग मुनि आज भी भारत में बहुत लोग ऐसे हैं जो रामराज्य के समर्थक हैं। गांधी जी भी रामराज्य को आदर्श स्थिति मानते थे। रामराज्य का अर्थ है सुराज्य अर्थात अच्छे व्यक्ति का शासन। प्रश्न उठता है कि राम के काल में सुशासन था तो रावण का कुशासन भी तो राम के ही कालखण्ड में था। तो क्या उस समय सुशासन या कुशासन राजा की इच्छा पर निर्भर करता था तथा जनता की उसमें कोई भूमिका नहीं थी? क्या राजा पूर्ण तानाशाह था? और यदि वास्तव मे राम के काल मे ऐसा ही था तो हमे ऐसा राम राज्य नही चाहिये। चाहे ऐसे रामराज्य की प्रशंसा गांधी करे या अन्ना हजारे। व्यवस्था तीन प्रकार की होती है (1) राजतंत्र या तानाशाही (2) लोकतंत्र (3) लोक स्वराज्य। तानाशाही में शासन का संविध...
- Get link
- X
- Other Apps
मस्त आँखों के पियो जाम ****************************** ******** पीके आँखों से लगी दिल की बुझा लेता हूँ माशुका तेरी कसम, तुझको दुआ देता हूँ तेरी मदमस्त निगाहों ने कर्म मुझपे किया ज़िन्दगी भर न अपना मुझे कुछ होश रहा पीके मैं जाम नशीले तेरे, जी लेता हूँ माशुका तेरी कसम, तुझको दुआ देता हूँ छोड़ दो पीना शराब अब तो ये मेरे यारो मस्त आँखों के पियो जाम नशीले, यारो अब कहां सब्र मुझे, मैं तो पिए लेता हूँ माशुका तेरी कसम, तुझको दुआ देता हूँ तेरी आँखों में मिला मुझको मिरे गम का इलाज अब न 'अर्पित' सिवा तेरे मिरा कोई आज जानकर तुझको मसीहा, ये दवा लेता हूँ माशुका तेरी कसम, तुझको दुआ देता हूँ . ------------------------------ ----------------अर्पित अनाम
- Get link
- X
- Other Apps
हम जियें भी तो जियें कैसे बताओ 'अर्पित' ********************************************** बेवफा छत पे मुझे देखने आया न करो दिल को अब और मिरे यूँ तो सताया न करो प्यार आता है मुझे जिसपे, वो अपनी सूरत मुझको छुप-छुप के यूँ तरसा के दिखाया न करो जब नहीं पास तुम्हारे, मिरे ज़ख्मों का इलाज़ दुखती रग को तो मिरी छेड़ के जाया न करो हम जियें भी तो जियें कैसे बताओ 'अर्पित' उनके कूचे में, वो कहते हैं कि आया न करो. ================================अर्पित अनाम
- Get link
- X
- Other Apps
आरजू है बस यही **************************** खुश रहोगे तुम तो मैं भी खुश रहूँगा, ऐ सनम देखकर चेहरा तुम्हारा मैं जियूँगा, ऐ सनम जां निकल जाती है मेरी देखकर तुमको उदास दुख न इक पल भी तुम्हारा सह सकूंगा, ऐ सनम चाँद सा चेहरा, गुलाबी होंठ, ज़ुल्फें रेशमी और भी निखरें, दुआ दिल से करूंगा, ऐ सनम आरजू है बस यही 'अर्पित' कि तुम सुख से रहो जाम सेहत के तुम्हारी मैं भरूँगा, ऐ सनम +++++++++++++++++++++++++++++ अर्पित अनाम
- Get link
- X
- Other Apps
मान जाना याद है ****************************** ** तेरा अंदाज़ ऐ सनम वो कातिलाना याद है और रह-रह कर तिरा वो मुस्कराना याद है बैठना मिलजुल के तेरा, रूठ जाना फिर तिरा रूठ कर फिर जाने-जाना मान जाना याद है याद आती हैं मुझे रह-रह के तेरी शोखियाँ छेड़कर मुझको वो तेरा खिलखिलाना याद है एकदम खामोश हूँ, तब पास मेरे बैठना और गुमसुम होके यूँ, जी को जलाना याद है देखना, आदाब करना, मुस्कराना, ऐ सनम और आंचल में तिरा वो मुंह छुपाना याद है तोडकर गुल को मसलना, फिर उठाकर फेंकना दिल पे 'अर्पित' मुझको उनका ज़ुल्म ढाना याद है ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ ~~अर्पित अनाम
- Get link
- X
- Other Apps
हो तेरा इन्साफ़ 'अर्पित' एक सा सब के लिए ++++++++++++++++++++++++++++++++ ढूँढने से क्या मिलेगा वो किसी इन्सान को कर कोई तू काम ऐसा, खुश करे भगवान को मन्दिरो-मस्जिद दुखी हैं यूँ की उनके नाम पर मिल गई है छूट नर संहार की शैतान को सोचिये गिरिजाघरों में सर झुकाकर क्या मिला और गुरु द्वारों में जाकर क्या मिला श्रीमान को कर भला औरों का, तेरा भी भला हो जाएगा तू अगर इन्सान है तो त्याग दे अभिमान को हो तेरा इन्साफ़ 'अर्पित' एक सा सब के लिए निर्धनों को दे वही इन्साफ़ जो धनवान को **********************************************अर्पित अनाम
- Get link
- X
- Other Apps
किस तरह ज़िन्दा हो तुम ****************************** ********** बेवफाई का गिला हमने जो उनसे कर दिया दोष इसका हाय, हम पर ही उन्होंने धर दिया मुस्करा कर तो कभी चुप साध कर प्रतिवाद में मेरे हर आरोप का खंडन उन्होंने कर दिया दिल की चोरी और उस पर सीनाज़ोरी, ऐ सनम आपने तो मात सबको इस कला में कर दिया प्यार से मरहम लगाने की जगह बेदर्द ने, लेके चुटकी में नमक, ज़ख्मों में मेरे भर दिया आप की नज़रों में ठहरा एक मुज़रिम इसलिए आपने मुझको गिरफ्तार-ए-मुहब्बत कर दिया मुझको हैरत है की 'अर्पित' किस तरह ज़िन्दा हो तुम इश्क में पड़कर जो तुमने ओखली में सर दिया . ++++++++++++++++++++++++++++++ +++++++++ अर्पित अनाम
इस जहाँ में अब नहीं कोई भी तो 'अर्पित' तेरा
- Get link
- X
- Other Apps
सामने बैठी हो क्यों तुम दिल दुखाने के लिए बात ही कोई न हो जब मुस्कराने के लिए दिल तो करता है मेरा अब फोड़ लूँ मैं अपना सर और मिल जाये कहीं से ज़हर खाने के लिए तुम ही कहती थी कभी मुझको न यूँ देखा करो छोड़ दो मुझको अकेला टूट जाने के लिए झुकना उठना हाथ तेरे ही तो था ऐ संगदिल सब लुटा, अब क्या रहा है सर उठाने के लिए नाज़ था जिसपर मुझे, इक प्यार का सागर था जो खाई है सौगन्ध उसने यूँ सताने के लिए इस जहाँ में अब नहीं कोई भी तो 'अर्पित' तेरा चल किसी दरिया में अब तो डूब जाने के लिए --------------------------------------------------अर्पित अनाम --------------------------------
नादान आजकल पाखण्ड का ज़माना
- Get link
- X
- Other Apps
*************** शीशे को तोड़ देंगे बेरहम दुनिया वाले जीना अगर है तुझको पत्थर जिगर बनाले हो नेक आदमी तो कहते हैं लोग पागल शैतान बन जा तू भी माथे तिलक लगाले नादान आजकल है पाखण्ड का ज़माना तू भी जटा बढ़ा ले, धूनी कहीं रमा ले इन्सान बनके काफ़िर कहला रहा है क्यों तू तस्बीह भी घुमाले, कृपाण भी उठाले अपनी ही जान देने में क्या है अक्लमंदी उन ज़ालिमों को 'अर्पित' उनकी तेरह सताले -------------------------------------------------अर्पित अनाम
मत रोको तुम उनको
- Get link
- X
- Other Apps
सर मेरा दीवारों से टकराने दो इस दिमाग को अब तो बस फट जाने दो जिंदा रह के आखिर क्या कर पाऊंगा अब न रोको मुझको तुम मर जाने दो ख़ुशी नहीं जब कोई भी अब शेष रही गीत विरह के गाता हूँ तो गाने दो तुमको क्या है उनको क्यों कुछ कहते हो गम का मेरे उनको जश्न मनाने दो मिलता है गर चैन उन्हें कुछ 'अर्पित' यूँ मत रोको तुम उनको, खूब सताने दो . ***** अर्पित अनाम
- Get link
- X
- Other Apps
हैवानियत से इस जहां में अनजान कोई न मिला खोजने तो थे फरिश्ते, इंसान कोई न मिला आश्रमों में मिल जाएं आडम्बर ओढ़े बहुतेरे रावण ओ' कंसों को मरे भगवान कोई न मिला शेर घूमता रहा शिकारियों की खोज में मरने को बेचैन था मचान कोई न मिला उमड़ते रहते हैं यूँ टूटे हृदय में हर वक्त टकराए जो आहों से तूफान कोई न मिला ज़ख्मी ये सीना पड़ा है तीर भी अब पास हैं छोड़ दें हम भी मगर कमान कोई न मिला अज़ब ये दुनिया हुई है अज़ब इसकी दास्तां हैं सहज सब ही यहां हैरान कोई न मिला ---------------अर्पित अनाम---------------
- Get link
- X
- Other Apps
मानवों से आज मानव हो रहा बेहाल है भूल मानव धर्म अपना दुष्ट चलता चाल है कुछ व्यवस्था ही बनी ऐसी कि हैं भयभीत सब रक्षकों का यूँ तो कहने को बिछा इक जाल है यूँ अकड़ कर चल रहे मनो खुदा हैं बस वही हैं भली टांगें मगर टेढ़ी ही टेढ़ी चाल है बेबसी का घोंट कर दम खून सारा पी लिया पेट काटे जो पराये आज वह प्रतिपाल है साथ देने की सदा सुनकर तो आए वह मगर सुर में सुर कैसे मिले जो बेसुरी सी ताल है शक भी कोई क्या करे 'अर्पित' भी अर्पित हो गया एक दाना ही नहीं काली ही सारी दाल है . --------------अर्पित अनाम----------
नेक कर्म
- Get link
- X
- Other Apps
कर्म करले नेक फिर बीता न कोई पल मिले होगा जैसा कर्म जिसका वैसा उसको फल मिले दुश्चरित्रों की भी सह लो है इसी में उच्चता बल न सहने का यदि तो घुन-घृणा को बल मिले रास यदि आई न दुनिया तो रुदन यह किसलिए हर समस्या का यहाँ संघर्ष ही से हल मिले आग लग जाने पे खोदा भी तो क्या खोदा कुआं बात तो तब है शमन को आग के जब जल मिले लाख गहराई में ढूंढो श्रम है वो सारा वृथा हाथ मोती क्या लगे जब तक न जल का तल मिले जीत सकते हो हृदय 'अर्पित' सरल व्यवहार से बात अचरज की नहीं जो छल के बदले छल मिले --अर्पित अनाम www.arpitanaam.facebook.com
धड़कन बन के आजा
- Get link
- X
- Other Apps
कहां है कहां है तू ये तो बता जा सुरीली सी धुन में कोई गीत गा जा अदाएं नशीली सी जब आएं मन में ख़ाबों की यादें वो लगती खटकने वो मोहिनी सी सूरत तू आ के दिखाजा सुरीली सी धुन में कोई गीत गा जा हैं सूनी ये राहें बिना तेरे दिलबर मैं गिरता ही जाता हूँ बिन तेरे पल-पल दे सदा हाय मुझको या खुद पास आजा सुरीली सी धुन में कोई गीत गा जा वो तेरी सदा थी तू मेरी मैं क्या हूँ ये वो राज़ है जिसपे 'अर्पित' हुआ हूँ दिल बनके आऊँ धड़कन बन के आजा सुरीली सी धुन में कोई गीत गा जा -अर्पित अनाम
- Get link
- X
- Other Apps
उनकी बला से, दूसरा चाहे मरे चाहे जिए मजबूरियों का फायदा, उनसे उठाना सीखिए आता नहीं हमको नजर शहतीर अपनी आंख का क्यों दूसरों की आंख में तिनका सदा ढूंढा किये उनके सिवा सब हैं बुरे, सारे जहाँ में देख लो कहने का उनके हर यही मतलब निकलता किसलिए क्या दमन होगा इससे ज्यादा, बोलने पर रोक है फरियाद किससे और कैसे क्या किये रे क्या किये तू सोचले 'अर्पित' मिलेगा ये सिला ही हर तरफ बदनामियाँ ही आयेंगी हिस्से, भला जितना किये