कुछ लोग दूसरों से तो भरपूर मजाक कर लेते हैं
किन्तु यदि कोई उनसे मजाक करने की गुस्ताखी कर बैठे तो वे गाली गलोच तक पर उतर आते हैं .
ऐसा क्यों ?
यदि हम मजाक सह नहीं सकते तो करते क्यों हैं ?
भोले लोग, कोई जो भी कहे मान लेते हैं . . एक 'झूठे' ने अपने आप को सबसे बड़ा ईमानदार बताया और लोगों ने मान लिया. एक 'व्यायामी' ने अपने आप को सबसे बड़ा योगी बताया और लोगों ने मान लिया.
Comments
Post a Comment