कुछ लोग प्रेम भी युद्धपूर्वक करते हैं और कुछ लोग युद्ध भी प्रेमपूर्वक करते हैं . -अर्पित अनाम
Posts
Showing posts from January, 2014
आप ठीक थे, पर "आप" गलत है
- Get link
- X
- Other Apps
मेरे एक मित्र कुछ दिनों से मुझे "आप" में शामिल होने के लिए बहुत जोर देर रहे थे । अभी कुछ देनों से तो मुझ पर उनका दबाव बढ़ता ही जा रहा था । मैं उन्हें किसी न किसी बहाने लगातार मना किए जा रहा था । आज मैंने उन्हें फोन कर पूछा, "कब होना है "आप" में शामिल ?" तो उन्होंने कहा, "भाई साहब आप ठीक थे, पर "आप" गलत है, इसमें कभी शामिल मत होना।"